logo

अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया घोषित

नवंबर में घर पर अफ्रीका को पटकेगा भारत, 2 टेस्ट-3 वनडे-5 टी20 के लिए 45 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! हर फॉर्मट में 3-3 ऑलराउंडर्स का डेब्यू

साउथ अफ्रीका की टीम नवंबर में भारत का दौरा करेगी जिसमें वो तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया (Team India) ने इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।

ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है. क्योंकि इस सीरीज में सेलेक्टर्स कई नए खिलाडियों को मौका दे सकते है ताकि भविष्य के लिए भारत की टीम तैयार की जा सकें. भारतीय टीम मैनेजमेंट इस सीरीज में कई आल राउंडर खिलाडियों को टीम में जगह दे सकती है।

अफ्रीकी चैलेंज के लिए तैयार है Team India

इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम का ऐलान किया जा सकता है। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स 15-15 खिलाडियों की टीम चुन सकते हैं। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से तो अहम होने ही वाली है। इसके साथ ही 2026 में टी 20 वर्ल्ड कप है जिसके लिए भी भारतीय टीम उसकी तैयारी भी करना चाहेगी। जिसके लिए वो अपनी बेंच को देखते हुए नए खिलाडियों को भी मौका दे सकती है ताकि टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम बनायीं जा सकें।

नितीश रेड्डी कर सकते हैं डेब्यू

आपको बता दें, कि अफ्रीका की टीम इस सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेलेगी जो की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। जबकि 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में कुछ नए खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है। जिसमें टेस्ट में रियान पराग (Riyan Parag) को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जबकि उनके साथ नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को भी इस सीरीज में डेब्यू कराया जा सकता है।

अभिषेक शर्मा को भी दिया जा सकता है मौका

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी स्पिन गेंदबाजी आल राउंडर की भूमिका निभा सकते है और वो रविंद्र जडेजा की जगह पर एक अच्छे विकल्प हो सकते है। इसलिए इस सीरीज में अभिषेक शर्मा को भी वनडे में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। अभिषेक पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जिसकी वजह से उनको टीम में मौका दिया जा सकता है।

अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रियान पराग, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन आश्विन, रविंद्र जडेजा

अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह,

अफ्रीका दौरे के लिए टी 20 टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, शिवम् दुबे, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुन्दर

0
122 views