logo

भोजपुरी गायक पवन सिंह पहुंचे सूर्य नगरी देव

भोजपुरी गायक पवन सिंह पहुंचे सूर्य नगरी देव

नन्द कुमार सिंह/ब्यूरो राष्ट्रीय प्रसार

देव/बिहार--:औरंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक सूर्य मंदिर देव में कार्तिक छठ मेला की तैयारी को लेकर युद्ध स्तर प्रशासनिक कार्यवाइ का दौर निरंतर जारी है ।वहीं कल मंगलवार से आस्था के महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से प्रारंभ हो जाएगी । सूर्य नगरी देव में श्रहालुओ की भारी भीड़ आज से ही दिखाई दे रही है । इसी बीच आज सोमवार को भोजपुरी स्टार गायक पवन सिंह अपने दल बल के साथ सूर्य नगरी देव पहुंचे ।पवन सिंह को देखने के लिए दोपहर से ही उनके फॉलोवर की भारी भीड़ सूर्य मंदिर के नजदीक पहले से मौजूद थी ।
पवन सिंह ने भगवान सूर्य के मंदिर में पहुंचकर भगवान का दर्शन पूजन किया । मंदिर के गर्भगृह में आम नागरिकों के पहुंच से भगवान को दूर रखने के लिए बांस का ब्रेकेटिंग किया गया है ।
पवन सिंह अपने समर्थकों के साथ बांस के ऊपर से पार होकर गर्भगृह पहुंचे जहां पहले से मौजूद मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया ।पूजा अर्चना के बाद पवन सिंह ने सूर्य मंदिर के पास अपने हजारों समर्थकों को अभिवादन किया ।इस दौरान पवन सिंह ने कहा कि जल्द ही देव सूर्य मंदिर पर एक नया गाना आएगा ।इस दौरान देव थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।वहीं एसआई सूरज कुमार, एसआई राहुल कुमार, एसआई नीतीश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।

37
1757 views