logo

बृजमनगंज:छठ पूजा से पहले बाजारों में दिखी रौनक सजी दुकानें

जनपद महाराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में छठ पर्व को लेकर कस्बे में काफी रौनक दिखाई दे रही है चारों तरफ दुकानें सजी हुई है ढकिया सुपा एवं तरह-तरह के फल से दुकानें सजी हुई हैं। व्रती महिलाएं आज से ही छठ पूजा का व्रत रखकर शुरुआत करेंगी । आज नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल ई ओ सुरभि मिश्रा एवं तहसीलदार अंकित अग्रवाल द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया।

210
4041 views