logo

आज मंगलवार को श्री श्री 108 महंत श्री शिवराम दास जी महाराज नागा जी सरकार के तत्वाधान में शोभा यात्रा निकाल कर भागबत कथा का हुआ प्रारंभ महामंडलेश्वर सहित अनेक संत यात्रा में हुए शामिल

श्री श्री 108 शिवराम दास नागा जी महाराज के चतुर मास व्रत पूर्ण होने पर हुआ भगबात कथा का आयोजन

संबाददाता गजेन्द्र सिंह दांगी

भारत में धर्म रक्षक कहे जाने वाले नागा साधु हमेशा विश्व कल्याण के लिए तपस्या में लीन रहते हैं उन्ही संत मे से एक संत विदिशा अंर्गगत हन्ना खेड़ी ग्राम मे शिवराम दास जी महाराज देवसोनी ग्यारस से देव उठनी ग्यारस तक खुले आसमान मे चतुरमास कठोर विर्त मे लीन थे ग्रामीणों एवं भक्त जानो से मिली जानकारी के अनुसार सुनसान जगह खेड़ा पति हनुमान मन्दिर पर नागा साधु 4 माह से वारिश मे भीग कर कठोर तप कर जहा एक सामान्य वियक्ति एक दिन वारिश मे भीगने पर बीमार पड़ जाता है तो बही एक नागा साधु सनातन एवं विश्व कल्याण के हित के लिए खुले आसमान मे बारिश मे भीग कर घोर तपस्या करते आ रहे है शिवराम जी महाराज जी के चातुर्मास व्रत पूर्ण होने पर भागवत कथा का आयोजन आज मंगलवार दिनांक 05/10/2024 को शोभा यात्रा निकाल कर कथा प्रारंभ हुई शोभा यात्रा में महामंडलेश्वर महंत श्री राम गोपाल वैष्णव सहित अनेक संत
शोभा यात्रा में पहुंचे महाराज जी ऋषि परंपरा निभाते हुए सभी संतो का विदाई भेट सम्मनित करते हुए नजर आये जानकारी के अनुसार बता दें कि भगबत कथा रामचंद्र दास महाराज जी के द्वारा की जा रही है आसपास से भक्त कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं

8
1375 views