दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का समापन
अमित कुमार संवाददाता
अयोध्या।
विकास खंड तारुन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजू इंटर कॉलेज आगागंज के मैदान में स्वर्गीय बाबू अभिमन्यु सिंह की स्मृति में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता व मेला का आयोजन किया गया। कुश्ती का उद्घाटन गोसाईगंज विधानसभा के विधायक अभय सिंह के द्वारा व समापन मसौधा के ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दिल्ली के पहलवान विवेक ने बुंदेलखंड के राम मोहन पहलवान को हराकर कुश्ती प्रतियोगिता की सबसे बड़ी इनाम की धनराशि 1 लाख 51 हजार रुपए अपने नाम की। मुकाबले में अजमेर के मोनिस अली फकीर बाबा ने मुजफ्फरपुर के पहलवान टोनी को हराकर इक्कीस हज़ार की इनामी प्रतियोगिता अपने नाम की। कुश्ती में अयोध्या के पहलवानों को राजस्थान के गंगानगर के पहलवान ने चैलेंज किया। जिसके जवाब में अयोध्या के पहलवान बाबा रविशंकर ने राजस्थान के पहलवान रामवीर उर्फ राजू को मिनटो में ही पटखनी देकर धूल चटाया। अपने दूसरे मुकाबले में बाबा हरिशंकर दास ने गोल्टा पहलवान को भी शिकस्त दी। इसके बाद हरियाणा कुरुक्षेत्र की महिला पहलवान ने महोबा के शेरा पहलवान को शिकस्त दिया। उत्तर प्रदेश झांसी के पहलवान भूपेंद्र यादव ने राजस्थान के शैतान पहलवान को पठखनी दी। रुड़की हरिद्वार के पहलवान मंशा ने उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के मोहम्मद खलील को पराजित किया। वाराणसी की धरती से पहलवान गौरव ने अमृतसर के पहलवान मोनू को शिकस्त दी। नेपाल काठमांडू के पहलवान राहुल थापा ने राजस्थान के कालीघटा पहलवान को पराजित किया। अजमेर शरीफ के पहलवान फकीर बाबा ने मुजफ्फरपुर के गब्बर सिंह को पराजित किया। पहलवान गोल्टा ने झांसी के भूपेंद्र यादव को पराजित किया तथा अमृतसर पंजाब के पहलवान लकी व संतकबीर नगर के पहलवान सर्वेश तिवारी के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवानो ने भी अपना दमखम दिखाया बेटू पहलवान ने अंजली को हराया तो वही दूसरी ओर सुहानी व नंदिनी के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। इसके बाद हरियाणा की महिला पहलवान निर्जला ने हैदरगंज की पहलवान सीमा को पटखनी देते हुए जीत हासिल की। उक्त दंगल कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य रूप से माया बाजार ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह, टिकरी के पूर्व प्रधान व राजू इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक तथा कुश्ती कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह, चिंतामणि सिंह, शिव प्रकाश सिंह, अभय सिंह, सुनील सिंह, अनुभव सिंह, वैभव सिंह, अमित, परिधान, राघवेंद्र सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।