logo

चुनाव आयोग सरकार की कठपुतली बन गया - ओ.पी. यादव


- उपचुनाव में हार दिखती देख सरकार ने तारीख़ बढ़ायी
- सदर विधान सभा के भदिहा गाँव में पीडीए पंचायत ने कराया भंडारा
- सामाजिक न्याय को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन

रायबरेली, 5 नवम्बर, 2024 !

रायबरेली की सदर विधान सभा क्षेत्र के भदिहा गाँव में पीडीए पंचायत द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सामाजिक न्याय विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग सरकार की कठपुतली बनकर रह गया है। सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। उप चुनाव में भाजपा अपनी हार सुनिश्चित देख चुनाव आयोग में धार्मिक त्योहारों को ढाल बनाकर तारीख़ 13 नवम्बर से बढ़ाकर 20 नवम्बर करा दी है, लेकिन तारीख़ बढ़ाने से भाजपा को कुछ हासिल होने वाला नहीं है। चुनाव की तारीख़ 20 नवम्बर के बजाय 20 दिसम्बर कर दी जाय तो भी सभी नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत का परचम लहरायेगी। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री महासुख चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा ने देश को बांटने का नारा दिया है, उसकी चारों तरफ़ निंदा हो रही है। सपा के ज़िला उपाध्यक्ष नीलेश यादव ने कहा कि 2026 में होने वाली जनगणना में जातीय जनगणना करायी जाय जिससे पीडीए को उनका असली हक़ मिल सके। पीडीए पंचायत द्वारा भंडारे का आयोजन रमेश कुमार यादव एडवोकेट ने किया। गोष्ठी की अध्यक्षता शिव कुमार अग्रहरि एडवोकेट एवं संचालन कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महामंत्री रामेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर सोशलिस्ट पार्टी के विधायक रतीपाल चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाँजलि अर्पित की गयी। गोष्ठी को लाल बहादुर यादव, दिनेश यादव, अनुज बरवारी, आर.पी.सिंह, सुरेश गिरि, नरसिंह बहादुर सिंह, सुरेश यादव, रज्जन लाल यादव, दातादीन यादव, अतुल यादव, अनूप यादव, विनोद यादव, वीरेन्द्र यादव, हंश यादव, प्रो0 राजेश यादव आदि लोगों ने सम्बोधित किया। भंडारे में पूर्व विधायक रामनरेश यादव, सपा के पूर्व अध्यक्ष आरपी यादव, राही ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव उर्फ राजू आदि लोगों ने शिरकत की।

1
0 views