logo

आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, खेत में कूदकर पायलट ने बचाई जान

आगरा: यूपी के आगरा में एक बड़ी दुर्घटना की घटना सामने आई है। आगरा के कागारौल स्थित सोनिगा गांव के पास वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। यह विमान एक खाली खेत में गिरा, जिससे जमीन पर गिरते ही इसमें खतरनाक आग लग गई। विमान में पायलट समेत 2 लोग सवार थे। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

रक्षा अफसरों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के पायलट सहित दोनों लोग वक़्त रहते खेत में कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। अधिकारियों के अनुसार, मिग-29 लड़ाकू विमान में आग लग गई थी। यह विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, जब यह दुर्घटना हुई। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में जलते हुए फाइटर जेट के पास लोगों की भीड़ दिखाई दी। अफसरों ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

यह पहली बार नहीं है जब मिग-29 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में भी एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, किन्तु पायलट वक़्त रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा था। बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना के अड्डे से प्रशिक्षण पर निकले इस लड़ाकू विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी तथा बाड़मेर के उत्तरलाई के पास एक खेत में गिरने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई थी। यह क्षेत्र आबादी से दूर था, जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

0
289 views