logo

वाराणसी में लगने वाले ज्वेलरी एग्जीबिशन सर्राफा व्यापारियों ने जताया विरोध, सरकारी राजस्व पर असर पड़ने का लगाया आरोप, कहा- बिना GST खुलेआम बेची जा रही ज्वेलरी


वाराणसी। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित तीन दिवसीय ज्वेलरी एग्जीबिशन का वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। एसोसिएशन का आरोप है कि इस एग्जीबिशन के जरिए खुलेआम बिना GST के ज्वेलरी बेची जा रही है, जिससे छोटे दुकानदारों को कच्चे बिलों के माध्यम से माल सप्लाई किया जाता है। एसोसिएशन का कहना है कि इस तरह की अवैध बिक्री से न केवल स्थानीय सर्राफा कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ता है, बल्कि केंद्र और राज्य सरकारों को राजस्व में भी नुकसान होता है।
एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि ज्वेलरी एग्जीबिशन के नाम पर माल बेचना पूरी तरह से गलत और अनैतिक है, और इसका सभी व्यापारी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे एग्जीबिशन से कानूनी कारोबार करने वाले व्यापारियों की बिक्री प्रभावित होती है, जिससे उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ता है।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित वर्मा उर्फ चंदू ने इस एग्जीबिशन को अवैध बताते हुए आरोप लगाया कि यहां बिना GST बिल के माल बेचा जाता है, जिससे सरकार के राजस्व को बड़ा नुकसान होता है। उन्होंने मांग की कि इस तरह के एग्जीबिशन पर सख्त कार्रवाई की जाए और इसे रोका जाए ताकि स्थानीय कारोबारियों और सरकार, दोनों को नुकसान से बचाया जा सके।

0
1066 views