logo

बुलंदशहर में युवक और युवती ने फांसी लगाकर दी जान

स्याना (बुलंदशहर): युवक और युवती ने अपने-अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। 18 वर्षीय युवती मुस्लिम और 21 वर्षीय युवक हिंदू था। इसी वर्ष 31 में को युवक बहला-फुसलाकर युवती को ले जाने के मामले में जेल भी गया था। फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ था। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया। दोनों के परिजन ने आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं बताया।

पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की बेटी इसी साल 31 में की रात को लापता हो गई थी। उसकी मां ने नाबालिक बेटी को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए गांव निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में युवक लगभग डेढ़ माह जेल में बंद रहा था। इसके बाद जमानत पर बाहर आ गया। पूछताछ में ग्रामीणों से पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। लेकिन धर्म अलग-अलग होने के कारण परिजन रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। रविवार रात 11:30 बजे युवती ने अपने घर के कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उसके आत्महत्या करने के लगभग साढे 13 घंटे बाद सोमवार दोपहर 1:00 बजे युवक ने भी अपने घर के कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। दोनों के घर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की।

युवक और युवती के परिजन ने तहरीर दी है और आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद का कहना है की तहरीर में दोनों के परिवार वालों ने आत्महत्या के लिए किसी पर दोषा- रोपण नहीं किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

1
168 views