logo

जनसेवक वसोहर ने दिया ईमानदारी का परिचय, ऑन लाइन ज्यादा ट्रांसफर राशी ग्राहक को पुनः लोटाई


खेरवाडा/खेरवाडा उपखंड के ग्राम पंचायत कनबई में जन सेवक धूलेश्वर कलाल अपना व्यापार करते हैं दिनांक 3.11.2024 सायंकाल 6:00 बजे के आसपास दुकान पर एक ग्राहक आया एवं 160 रुपए का सामान लिया उनके पास कैस पैसा नहीं था जिस पर ग्राहक ने कहा ऑनलाइन कर देता हूं धूलेश्वर ने कहा कर दो जब ग्राहक ने ऑनलाइन कर दिया और दिखाकर वह चला गया ग्राहकों की भीड़ की वजह से धूलेश्वर ने उस वक्त पैसा नहीं देखा कुछ समय बाद हिस्ट्री देखने पर पता चला कि जिस ग्राहक ने 160 ऑनलाइन किया था उस ग्राहक ने गलती से160 रुपया की जगह 10060 दस हजार साठ रुपया कर दिया इस पर धूलेश्वर ने देखा तो दंग रह गए एवम उन्होंने तुरंत मैसेज बनाकर कई ग्रुपों में वायरल किया की इस प्रकार की घटना घटी है जिस किसी का भी पैसा हो प्रूफ बताकर के ले जाएं यह खबर वायरल होने के बाद ग्राम पंचायत कनबई के ही गोडला फला निवासी गणेश पिता कूराजी परमार दूसरे दिन दुकान पर आए एवं प्रूफ कर दिया जिस पर ग्राम पंचायत के मौतबीरानो के रूबरू धूलेश्वर ने तुरंत पूरा रुपया 10060 वापस देकर अपने आप में ईमानदारी का परिचय दिया इस अवसर पर ग्राम पंचायत कनबई के सरपंच साकरचंद गमेती , कपिल कलाल, मोना फला के मुखी मुकेश गमेती , प्रदीप वसोहर,रमेश कलाल जीवनलाल गमेती आदि मौजूद थे सरपंच साकरचंद ने बताया कि धूलेश्वर हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहते हैं एवं आज जहा चारों तरफ ग्राहक के साथ धोखा किया जाता है,ऐसे में इतना रुपया वापस देकर अपने आप में धूलेश्वर ने एक उदाहरण आमजन के लिए और सभी समाजों के लिए भी पेश किया है यह अपने आप में एक मिसाल रहेगा
धूलेश्वर ग्राम पंचायत कनबई के उपसरपंच, लैंमप्स में अध्यक्ष, जन सेवक , कलाल समाज के लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष भी रह चुके हैं

302
9010 views