logo

प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा के उतराव थाने के आरा कला गांव में जमीनी विवाद में घायल चाचा भतीजे की मौत....

प्रयागराज के विधानसभा प्रतापपुर के आराकला गांव में दीपावली के दिन दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल चाचा- भतीजे की मौत का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है, उन्होंने परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। रविवार को अस्पताल में हुई चाचा- भतीजे की मौत के दूसरे दिन सोमवार को परिजनों ने दोनों शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने गांव की सड़क पर दोनों का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मांग किया कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चले। आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई हो। जो अब तक पकड़े नहीं गए हैं उनका एनकाउंटर किया जाए। मृतकों के आश्रितों को नौकरी और पचास लाख मुआवजा दिया जाए। डीएम को मौके पर बुलाने की मांग भी उठी। इन मांगों को लेकर सोमवार सुबह से शाम तक गांव लोग सड़क पर शव रखकर जाम लगाए रहे। शाम को डीएम पहुंचे और सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तब लोग माने। शाम को ही लाक्षागृह गंगा घाट पर दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। आरा कला के मजरे कजरीगढ़ गांव निवासी सुरेन्द्र प्रसाद दुबे और पड़ोसी रविशंकर यादव के बीच बीते कई सालों से जमीन का विवाद चल रहा है। दीपावली के दिन सुरेन्द्र दुबे के परिजन विवादित जमीन पर दीपक रखने जा रहे थे। रवि शंकर, ध्रुव शंकर, दारा सिंह, राम अभिलाष सहित दर्जनभर लोग मौके पर पहुंचकर दीप जलाने का विरोध करते हुए गाली गलौच करने लगे। सुरेन्द्र प्रसाद दुबे के भतीजे पवन कुमार दुबे ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने एकजुट होकर लाठी डंडे सरिया व गड़ासे से पवन के ऊपर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े। बीच बचाव करने आए पिता राजेंद्र कुमार, चाचा जितेंद्र, भाई इंद्र कुमार, प्रदुम दुबे सहित परिवार के अन्य लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल पवन कुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर पर घायल पवन के चाचा जितेन्द्र की रविवार देर शाम हालत बिगड़ गई। इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई।
आराकला गांव में हुई मारपीट में पीड़ित दिलीप कुमार दुबे की तहरीर पर पुलिस ने दस व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट एवं हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है उनमें रवि शंकर, ध्रुव शंकर, रतन सिंह, लव कुश, राम अभिलाष, धारा सिंह कुलदीप, विकास यादव, चिंतामणि, विपिन यादव नामजद हैं।
उतरांव पुलिस ने पांच लोगो को जिसमें सुनील, ध्रुव शंकर, रवि शंकर एवं धारा सिंह व विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दया है।

12
1620 views