logo

छठ पूजा आज


हिंदी समाचार
Chhath Puja 2024: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज से नहाय-खाय के साथ हो गई है. नहाय खाय के दिन छठ का व्रत रखने वाले पुरुष या महिला सात्विक भोजन का सेवन करते हैं. इसमें कद्दू का प्रसाद अनिवार्य है

फटाफट खबरें
आज से नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन यानि कि आज नहाय खाय है. इस दिन लौकी की सब्जी, चने का दाल और चावल (भात) खाने का महत्व है. इसको बनाने से लेकर खाने तक हर जगह शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस महापर्व का समापन शुक्रवार 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर किया जाएगा।

कब है नहाए खाय का शुभ मुहूर्त
मशहूर ज्योतिषविद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने लोकल 18 को बताया कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय खाय होता है. इस दिन व्रती गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान करने के बाद सूर्य देव की पूजा करे।


पंचांग गणना के अनुसार, 05 नवंबर यानी आज नहाय खाय है. इस महापर्व के सभी मुहूर्त सूर्योदय और सूर्यास्त के टाइमिंग पर निर्भर करता है. पटना में आज 6 बजे सूर्योदय हुआ जबकि शाम 05:06 बजे सूर्यास्त होगा. इसी दौरान व्रती स्नान और ध्यान के बाद सूर्यदेव की पूजा करेंगे और फिर सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे.

क्यों खाते हैं सात्विक भोजन
नहाय खाय के दिन छठ का व्रत रखने वाले पुरुष या महिला सात्विक भोजन का सेवन करते हैं. पहले दिन खाने में ऐसी चीजों को शामिल किया जाता है जिससे व्रत वाले दिन भूख-प्यास कम लगे. नहाय खाय के दिन बिना प्याज, लहसुन के सब्जी बनाई जाती है. इस दिन लौकी और कद्दू की सब्जी बनाने का खास महत्व होता है. नहाय खाय में लौकी चना की दाल को भात से खाया जाता है.

पटना के मशहूर ज्योतिषविद् डॉ श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं कि नहाय खाय के दिन कद्दू खाने के पीछे धार्मिक मान्यताओं के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है. इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और 36 घंटो के निर्जला उपवास के दौरान जरुरी पोषण तत्वों की भरपाई के लिए यह खाना मदद करता है. पटना के डॉ. पवन प्रकाश भी इस बात से सहमति रखते हैं.


­

1
6129 views