धनबाद में विधानसभा चुनाव 2024: प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय की प्रथम जांच संपन्न
धनबाद, 04 नवंबर 2024: विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का प्रथम जांच कार्य आज संपन्न हुआ। व्यय प्रेक्षक श्री आर.ए. ध्यानी और श्री कुमार आदित्य की देखरेख में यह जांच की गई, जिसमें व्यय अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक भी मौजूद रहे।इस जांच के दौरान सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार और अन्य दैनिक खर्चों का लेखा-जोखा, जो निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रदान किए गए व्यय पंजी में दर्ज था, का बारीकी से परीक्षण किया गया। व्यय प्रेक्षकों ने प्रत्येक प्रत्याशी के दैनिक व्यय का गहन निरीक्षण किया और इसे छायाप्रेक्षण पंजी से मिलान किया।इस मौके पर प्रत्याशी, उनके एजेंट और व्यय प्रेक्षक टीम के अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार की नियमित जांच का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्वच्छता सुनिश्चित करना है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।