logo

संजरपुर गांव में चोरों ने रविवार रात पूर्व सैन्य कर्मी समेत तीन लोगों के घरों को खंगाल लिया। चोर तीनों घरों से नकदी समेत सोने- चांदी के जेवरात निकाल ले गए।

उझानी। संजरपुर गांव में चोरों ने रविवार रात पूर्व सैन्य कर्मी समेत तीन लोगों के घरों को खंगाल लिया। चोर तीनों घरों से नकदी समेत सोने- चांदी के जेवरात निकाल ले गए। दो गृहस्वामियों के खाली बक्से जंगल में फेंक दिए गए।
चोरों ने तीनों घटनाएं करीब आधी रात के बाद से तड़के तीन बजे तक अंजाम दिया। पहली घटना पूर्व सैन्य कर्मी राजेंद्र सिंह के घर में हुई। गृहस्वामी राजेंद्र समेत उनके परिजन उस वक्त बराबर कमरे में सो रहे थे। तड़के चार बजे जागे तो दरबाजा खुला देखा तो चोरी का अहसास हुआ। राजेंद्र ने बताया कि चोर उनके घर से सोने- चांदी के जेवरात में झाले, अंगूठी, कुंडल, पाजेब और 40 हजार रुपये निकाल ले गए। गांव के दूसरे छोर पर राजमिस्त्री सोमपाल तोमर के मकान में चोर दीवार से छत के जरिये अंदर घुसे। रात करीब दो बजे आहट होने पर गृहस्वामी की पुत्रवधु ज्योति जागीं तो उन्हें चोर बक्सा उठाकर बाहर निकलते नजर आया।
चोरों ने भागने से पहले दो कमरों में अलमारियों को भी खंगाल लिया। सोमपाल के घर से चोरी में 1.5 लाख रुपये के अलावा जेवरात में सोने की चेन, अंगूठी, झाले और पाजेब गई हैं। सोमपाल ने रुपये अपने दो कैंटर वाहन के लोन की किश्त जमा करने के लिए रखे थे। इसके अलावा अवीत कुमार के घर से चोर करीब दो लाख रुपये के जेवरात निकाल ले गए। चोर उसके घर से बक्सा निकाल ले गए। पुलिस की मौजूदगी में खोजबीन के दौरान बक्से और कपड़े दो अलग- अलग स्थानों पर जंगल में पड़े मिले। एक ही रात में चोरी की तीन घटनाओं की सूचना के बाद सीओ शक्ति सिंह और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी मौका मुआयना किया।
#budaunharpal #badaunharpalnews #badaunharpal #budaunnews #budaun #theft #ujhani #news

1
0 views