logo

MIG-29 सेना का विमान हुआ क्रैश, पायलट ने सूझ- बूझ से बचाई अपनी जान*

आगरा:आज आगरा में सेना का विमान MIG -29 क्रैश हो गया,कागारोल के सोंगा गांव के खाली खेतों में MIG- 29 विमान जा गिरा, विमान गिरने के बाद उसमें आग लग गई.पायलट ने स्थिति को परखते हुए पैराशूट की मदद से 2 किलोमीटर पहले ही कूद कर अपनी जान बचाई।देखते ही देखते आस-पास काम कर रहे लोग आ गए और भारी भीड़ इकट्ठी हो गई,सेना के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
हादसे के वक्त इसमें एक पायलट मनीष मिश्रा थे। वह आग लगने से चंद सेकेंड पहले ही पैराशूट की मदद से फाइटर प्लेन से कूद गए। खेत में उतरे पायलट को गांव वालों ने चारपाई पर बैठाया और उनका हालचाल लिया.ग्रामीणों ने हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। एयरफोर्स के अफसर, डीएम और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची

1
1871 views