logo

धार्मिक सौहार्द खराब करने वालों की खैर नहीं पलवल पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई- चंद्र मोहन एसपी पलवल।


धार्मिक सौहार्द खराब करने वालों की खैर नहीं पलवल पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई- चंद्र मोहन एसपी पलवल।

हथीन थाना पुलिस ने मारपीट एवं धमकी मामले में त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी किया गिरफ्तार।

धार्मिक समुदाय की भावना को आहत करने या धार्मिक सम्बंधी टिप्पणी में कोई सच्चाई नहीं, मामला केवल दो पक्षों में झगड़े का है- मनोज कुमार,थाना प्रबंधक हथीन।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या,जानलेवा हमला, मारपीट, अपहरण, डकैती, चोरी आदि संगीन धाराओं में आधा दर्जन मामले हैं दर्ज।

पलवल/विक्रम वशिष्ठ,
दिनांक 4 नवंबर 2024,

पलवल। निरीक्षक मनोज कुमार, थाना प्रबंधक हथीन से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद जिला के सीकरी निवासी राजेश अपने साथियों देवीराम एवं उमेश के साथ कार द्वारा हथीन होकर मथुरा जिला के गोवर्धन जा रहे थे। राजेश ने थाने में दी गई शिकायत में कहा है जब वे जयंती मोड़ से गोवर्धन जाने के लिए बहीन की तरफ जाने वाले नए रोड की तरफ मुड़े। उसी समय अचानक एक लड़का कार के सामने आ गया। उन्होंने कार रोकी तो वह गाली देने लगा और पत्थर मारने लगा। इससे कार का शीशा टूट गया। आरोपी ने आसपास के दुकानदारों को बुला लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने धर्म का नाम लेकर भी टिप्पणियां की। शिकायत में एक आरोपी असलम निवासी अंधरोला एवं 10-12 अन्य का उल्लेख है।

प्रभारी थाना ने आगे बतलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए मामले की गहनता से जांच की गई जिसमें धार्मिक समुदाय की भावना को आहत करने या धार्मिक सम्बंधी टिप्पणी में कोई सच्चाई नहीं मिली तथा मामला केवल दोनों पक्षों में झगड़े का होना मिला है। जांच इकाई ने वारदात के मुख्य आरोपी असलम निवासी अंधरोला को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसके आपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी के खिलाफ पलवल एवं नूह के विभिन्न थानों में हत्या,जानलेवा हमला, मारपीट, अपहरण, डकैती, चोरी आदि संगीन धाराओं में आधा दर्जन मामले दर्ज है। मामले में अन्य की संलिप्ता बारे अलग से जाँच की जा रही है। वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

वही मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस ने कड़े शब्दों में कहा है कि कुछ असामाजिक लोग सौहार्द खराब करने की ताक में रहते हैं तथा बेवजह किसी भी बात को धार्मिक सौहार्द से जोड़ने की फिराक में रहते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को आगाह करते हुए कहा कि बिना किसी सच्चाई के धार्मिक सौहार्द से खिलवाड़ करने वाले संभल जाए अन्यथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध पलवल पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

2
238 views