जैतारण _जैतारण सभागार में प्रशिक्षण शिविर राशन कार्ड धारको के लिए 17 अंकों की आईडी आवश्यक, तभी मिलेगा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर*
जैतारण (ब्यावर) _राशन कार्ड धारक के लिए 17 अंकों की आईडी आवश्यक, तभी मिलेगा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर*जैतारण_ खाद्य विभाग ही ओर रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को लाभ देने के लिए सीडिंग अभियान शुरू किया जाएगा। इसके सम्बन्ध में पंचायत समिती सभागार में ब्यावर जिला रसद अधिकारी श्री अब्दुल सादिक व प्रवर्तन अधिकारी डॉ.मुरारी द्वारा डीलरो को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जैतारण उपखण्ड राशन डीलर उपस्थित हुए। राशन डीलर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करनी होगी।रसोई गैस सिलेंडर को 450 रुपए में उपलब्ध कराने की योजना का विस्तार किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को मिलने वाला लाभ खाद्य सुरक्षा के चयनितों को भी बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार दिया जाएगा। इस योजना का लाभ सितंबर 2024 से सभी एनएफएसए पात्र परिवारों को दिया जाएगा।*आधार की सीडिंग अनिवार्य:*योजना के लाभ के लिए एनएफएसए राशन कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों के आधार की सीडिंग अनिवार्य की गई है। इसके बाद 17 अंकों वाली एलपीजी आईडी की भी सीडिंग आवश्यक होगी। यदि राशन कार्ड पर कई सदस्यों के पास अलग-अलग गैस कनेक्शन हैं, तो एक सदस्य ही गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी को सीडिंग किया जाएगा और सब्सिडी के लिए पात्र होगा।गेहूं प्राप्त करने से पहले आधार सीडिंग, एलपीजी आईडी सीडिंग, और ई केवाईसी को पूरा करना अनिवार्य होगा।*दुकानदारों को निर्देश:*सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही गेहूं का वितरण किया जाए। साथ ही गैर-एनएफएसए परिवारों की आधार सीडिंग भी की जा सकेगी। यह अभियान 5 नवंबर से गेहूं वितरण कार्य के साथ आरंभ किया जाएगा।*यह दी लाभार्थियों को सलाह:*गेहूं का वितरण 5 नवबर से ही किया जाएगा। इससे पहले राशन की दुकान पर नहीं जाए। ऐसे लाभार्थी जिनका आधार नंबर राशन कार्ड में पहले से सीड नहीं है, को राशन की दुकान पर जाकर उनको अपना आधार नंबर सीड करा कर ई-केवाईसी करानी होगी, गैस कनेक्शन की सीडिंग के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी को अपनी गैस एजेंसी से लेकर ही राशन डीलर से गेहूं लेने जाएं।