logo

नए बिजली कनेक्शन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम (झटपट कनेक्शन) आवेदन संख्या 1010917506 दिनांक 30 April 2022 के सम्बन्ध में -

सेवा में
निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा एक ऑनलाइन झटपट कनेक्शन नंबर 4381393429 अप्लाई किया गया। जिसमें प्रार्थी द्वारा समस्त प्रकीर्या पूर्ण कर दी गयी है। कर्मचारी द्वारा मौका निरीक्षण कर मीटर क्रमांक 2863778 भी लगा दिया गया है एवं मीटर सीलिंग प्रमाणपत्र क्रमांक 000282653 दिनांक 12-05-2024 है। लेकिन प्रार्थी को अभी तक बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पाई है और ना ही कनेक्शन चालू किया गया है। प्रार्थी ने कई बार जेई साहब बिजलीघर गोविंदपुरा, बिलासपुर जिला रामपुर का मोबाइल नंबर 9193300189 तथा लाइन मैन विग्नेश बिजलीघर गोविंदपुरा, बिलासपुर जिसका मोबाइल नंबर 9536274480 पर कई बार सूचना दी, लेकिन प्रार्थी की शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया है। प्रार्थी कई वर्ष से सोलर लाइट का प्रयोग कर रहा है। प्रार्थी ने आपूर्ति संबंधी शिकायत संख्या PV10062402121 दर्ज करवा दी है जिस पर अभी तक कोई संग्यान नहीं लिया गया है। प्रार्थी द्वारा प्रति माह बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। प्रार्थी कई महीने से बिजली का बिल माह प्रति माह ही भर रहा है।

अत: श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी की परेशानी को देखते हुए बिजली की आपूर्ति और कनेक्शन चालू करवाएं जाने की कृपा करें। श्रीमान जी की महान कृपा होगी।

प्रार्थी–दलजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय बलवीर सिंह Ro मकान नं. 25 ग्राम बेरखेरा बिलासपुर जिला रामपुर-9557792222

0
4 views