logo

साइनाइड को रौंद हनुमान इलेवन रायगढ़ा ने किया अमर शहीद कप पर कब्जा*



बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने दिया एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार फाइनल मैच का सिक्का उछला तो रविवार के दिन दर्शकों से खचाखच भरे इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम बकावंड में क्रिकेट का उत्साह चरम पर था साइनाइड जगदलपुर टीम के कप्तान शिवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया*

दीपावली की छुट्टियों के दौरान इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम बकावंड में बीते 25 अक्टूबर से प्रारंभ यंग स्टार क्लब बकावंड एवं बस्तर इलेवन के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीद कप अंतराज्यीय रेड टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देखने पड़ौसी राज्य ओडिशा समेत दूर दराज से दर्शक पहुंचे थे*

प्रतियोगिता में ऑल टाइम फेवरेट चल रहे राउरकेला ओडिशा के पास रायगढ़ा के हनुमान इलेवन से खिताबी भिड़ंत के लिए साइनाइड टॉस जीतकर शिवा ने कहा कि वे निर्धारित 15 ओवर में 200 का लक्ष्य देना चाहेंगे तो हनुमान इलेवन के कप्तान ठिकना ने कहा कि उनके खिलाड़ी किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में समर्थ हैं मैच शुरू हुआ और देखते ही देखते 22 गज की पीच साइनाइड के खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन गई रायगढ़ा की टीम की धारदार गेंदबाजी और शानदार फिल्डिंग के आगे साइनाइड के बल्लेबाज 12 ओवर में 40 रन बनाकर ऑलआउट हो गए हनुमान इलेवन रायगढ़ा ने लगभग पावर प्ले में ही एक विकेट खोकर 41 रन बनाए और मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच रहे रायगढ़ा के हर्षा जिन्होंने शानदार तीन विकेट झटके मैन ऑफ द सीरीज रहे साइनाइड के वेंका सतीश 116 रन बनाए और 7 विकेट लिए इसी तरह बेस्ट फील्डर रायगढ़ा के बोड़ो बेस्ट विकेट कीपर पिंकू साइनाइड के बेस्ट बैटर अमर यंग स्टार क्लब को ट्रॉफी और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया*

अमर शहीदों की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक के शहीद संतोष पाठक, श्रवण कश्यप तथा शहीद लैखन सेठिया के परिजन उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का पूरा लुफ्त उठाया उन्होंने विजेता टीम रायगढ़ा को अपनी ओर से घोषित एक लाख रुपये नगद और कमेटी की ओर से विशालकाय चमचमाती ट्राफी प्रदान कर जीत की शुभकामनाएं दी*

उन्होंने उपविजेता साइनाइड के टीम के कप्तान को सांत्वना देते कहा कि यह खेल है यहां कभी कभी पूरी टीम मिलाकर 10-15 रन भी नहीं बना सकती, इसलिए निराश होने की जरूरत नहीं अभी तो ये नये सीजन की शुरुआत है विधायक ने दोनों टीमों की हौसला अफजाई और आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के अमर शहीदों के नाम पर और भी क्रिकेट, कबड्डी जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए, इससे शहीदो और उनके परिजनों को सम्मानित और गर्वान्वित होने का अवसर मिलता रहेगा*

श्री बघेल ने कहा कि पड़ौसी राज्य ओडिशा से क्षेत्र के लोगों के रोटी बेटी का सम्बंध है जो खेल के माध्यम से और प्रगाढ़ हो रहा है*

विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप, एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े ने भी अमर शहीदों का स्मरण, खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और आयोजन की सराहना की इस दौरान विशेष रुप से जगमोहन बघेल,तुलाराम सेठिया, मधु निषाद,छत्रपाल सिंह कंवर, मोहन लाल भारती,कलावती बघेल, तिजु भारती, कमल मौर्य, गोपाल कश्यप,जितेंद्र तिवारी,शिवनन्दन साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय खेलप्रेमी मौजूद थे*

इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि पहली बार सीजी स्पोर्ट्स यू ट्यूब चैनल पर हर मैच का लाइव प्रसारण किया गया, 40 से ज्यादा स्थानीय व्यापारियों व किसानों ने इसे प्रायोजित किया अंपायरिंग की भूमिका यशवंत कश्यप, कमलेश ठाकुर, गोलू ठाकुर, पिंकू कश्यप कृष्णा मौर्य, स्कोरिंग में प्रकाश मौर्य गोलू यादव, मुकेश सेठिया, कमेंटरी में वीरेंद्र दिवान, कृष्णा रामटेके,सतीश, अब्दुल मोईन खान, शिवचरण, बंसीधर,पिच मेंटेनेंस में जहीर, समीर, मदन, गणेश, बाला,भाई चारा और आमचो संगवारी ग्रुप द्वारा सहयोग प्रदान किया गया साउंड एंड म्यूजिक से दर्शकों का मनोरंजन किया डीजे कमलेश और कैलाश ने इनको भी प्रोत्साहित किया गया*

16
3317 views