logo

हँसडीहा पुलिस के द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त |


नोनीहाट/मनीष शर्मा
दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न नदी घाटों में इन दिनों अवैध बालू का उठाव जोरों पर है | बीते सोमवार के अहले सुबह हंसडीहा पुलिस ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बासुकीनाथ मोड़ नोनीहाट के समीप से एक अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे बालू के ट्रेक्टर को धर दबोचा। पुलिस को देखते ही गाड़ी सड़क के किनारे खडी कर चालक फरार हो गया और हंसडीहा थाना पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले जाया गया | आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि हँसडीहा थाना क्षेत्र के चंद्रदीप,कुरवा,बनजोरिया,कुंजी, नोनीहाट छठ घाट, सुखजोरा और चंद्रदीप मुरको नदी के निचे से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर के द्वारा अवैध बालू का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे है | अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसके संरक्षण में खुले आम बालू माफियाओं का तांडव इतना जोर-शोर से चल रहा है | कभी कबार एक-दो ट्रैक्टर को पड़कर खानापूर्ति कर दी जाती है | परन्तु दूसरे ही दिन से अवैध उत्खनन एवं परिवहन का खेला पूर्व की भांति चलता रहता है | स्थानीय पुलिस प्रशासन के सामने से माफियाओं के द्वारा बालू के ट्रैक्टर को बहुत आसानी से पार कर लेते हैं | जो की एक जांच का विषय है |

65
4897 views