logo

#Rajmahal jharkhand

एमटी राजा ने छठ घाट का किया निरक्षण, छठ समिति

के सदस्यों से मिलकर तैयारी की ली जानकारी

झारखंड चुनाव से पहले BJP को लगा करारा झटका, बीजेपी के दिग्गज स्थानीय नेता विश्वजीत मंडल एवं काजू मल्लीक झारखंड चुनाव से ठीक पहले झामुमो का दामन थामा

उनकी सरकार सभी समुदायों और वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है-एम टी ताजा

साहिबगंजः चुनावी मौसम में नेता

और कार्यकताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि झारखंड में कुल 2 चरणों में मतदान होना है. राजमहल विधानसभा में 20 नवंबर को मतदान किया जाना है. झारखंड विधानसभा चुनाव बेहद करीब आ गया है। महज कुछ ही दिनों बाद झारखंड पहले चरण की विधानसभा चुनाव होनी है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां झारखंड के 81 विधानराणा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी मिल चुका है इस सब के

बीच झारखंड में भारतीय जनता

पार्टी को झटके पर अटका मिल

रहा है। झारखंड में विधानसभा

चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन

को फिर से बड़ा झटका लग गया

है। रविवार को, 1 नंबर राजमहल

विधानसभा सीट से भाजपा के

कद्दावर नेता एवं कार्यकर्ता 3

नकंवर को उधवा प्रखंड के

पंचायत फुदकीपूर से विश्वजीत

मंडल एवं कानू मल्लीक अपने

सैकड़ों कार्यकताओं को लेकर

29
3227 views