logo

मेरठ - सरधना क्षेत्र में बढ़ते आए दिन लूटपाट चोरी अपराध


मेरठ आज सरधना क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ती आए दिन लूटपाट चोरी व अन्य अपराध से परेशान होकर सरधना थाना प्रभारी का घेराव किया ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन गांव में चोरी वह रास्तों में राहजनी वह संगीन अपराध बढ़ रहे हैं कई बार इसकी सूचना थाना पुलिस को दी जा चुकी है किंतु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिस कारण वह आज थाना सरधना प्रभारी को क्षेत्र में हो रही घटनाओं से अवगत कराने के लिए आए हैं थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं पर जल्द ही शिकंजा कसने का आश्वासन दिया। उस समय थाने में ग्राम प्रधान दबथुआ मलूक सिंह भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता मिशन क्राइम फ्री फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश

12
2983 views