सर्प विशेषज्ञ महावीर जैन ने संजनपूरा गांव में 6 फुट लंबा कोबरा सांप पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
सर्प विशेषज्ञ महावीर जैन ने संजनपूरा गांव में 6 फुट लंबा कोबरा सांप पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
पाली सोमवार 4 नवम्बर। पाली के निकट संजनपूरा गांव में रविवार को सलीम खान के रहवासी मकान में 6 फीट लंबा कोबरा सांप आने से ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया। बाद में सतार खान ने इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ महावीर जैन को दी तब जैन पाली से अपनी टीम के साथ तुंरत मौके पर पहुंचकर गुस्साए कोबरा सांप को आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद काबू कर पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा तब ग्रामवासियों ने राहत की सास ली।
रेक्शयू दौरान मौके पर सतार खान , भंवरू खान , दिव्या जैन सहित ग्रामीणों की भीड़ मोजूद रही सबने महावीर जैन की प्रसंशा की। सभी का कहना था कि अगर जैन नहीं आते तो ग्रामीण लाठीयो से पीट पीट कर निर्दोष नागदेवता को मार डालते।
इस अवसर पर जैन ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहां की सांप डरपोक एवं शर्मिला होता है। वह अकारण किसी पर हमला नहीं करता इसलिए उसको नहीं मारना चाहिए। संसार में सभी जीव परमात्मा के बनाए हुए हैं इसलिए उनको भी हमारी तरह जीने का अधिकार है।