logo

पासी एकता समाज के प्रथम अधिवेशन में गरजे - राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश पासवान

पासी एकता समाज के प्रथम अधिवेशन में गरजे - राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश पासवान

गोरखपुर ,04 नवम्बर 2024:- पासी एकता समाज का प्रथम वार्षिक अधिवेशन गोरखपुर के खोराबार, जमुना टोला पर संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के दो हजार से ज्यादा लोग ने भाग लिया। जिसमें पासी एकता समाज के कन्हैया लाल पासवान ने एक साल में संगठन के द्वारा किये गये एक एक कार्यों को बखूबी गिनाया । वही उन्होंने बताया कि पासी एकता समाज ने निःस्वार्थ भाव से समाज के लोगो का सेवा किया । वही कार्यक्रम का उद्घाटन श्री विचण्डी प्रसाद जी अपने उद्बोधन के साथ किया । मुख्य अतिथि वार्ड नं 03 की पार्षद श्रीमती रीता पासवान ने अपने भाषण में कार्यक्रम में आये हुये सभी पासी समाज के लोगो अभिवादन किया। तथा समाज को एकजुट होने के लिये कहा। कार्यक्रम में की अध्यक्षता प्रदीप अम्बेडकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आकाश पासवान ने बखूबी से निभाया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं समाज के लिये पैदा हुआ हूं। और समाज के कामो को मैं निरंतर करता रहूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो चक्का जाम भी होगा। समाज की महिला नेत्री तारा देवी ने भी अपने संबोधन में अथिति लोगो का स्वागत किया पासी एकता समाज के सभी 20 ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे । दीपक पासवान ने मिशन के बारे में लोगो को बताया। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष पंकज पासवान, चन्द्रेश पासवान, प्रमोद कुमार पासवान उर्फ मंटू, राकेश पासवान, महिला जिलाध्यक्ष तारा देवी, संगीता आर्या, दिलीप सुमन,आकाश पासवान, आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

14
4643 views