logo

बस्तर में खेल प्रतिभाओं को तराशने का किया जा रहा हैं प्रयास- लखेश्वर बघेल*



*▶️बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने कहा की सभी टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं दीपावली की पावन अवसर की बधाई एवं शुभकामनाएं आप सभी के जीवन की मंगलकामनाओं के साथ सुख समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ*

*▶️ग्राम पंचायत तुंगापाल में तृतीय वर्ष भी कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया था जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया था सभी खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों ने अपना उचित प्रदर्शन दिखाया था किंतु कड़ी संघर्ष और परिश्रम से आज खोरखोशा और मांदर के बिच खेला गया जिसमें दोनों टीमों के बिच काफ़ी संघर्ष दौर रहा जँहा एक दूसरे पर ज्यादा पलड़ा भारी पड़ते हुए खोरखोशा ने शानदार खेल प्रतिभा दिखाकर 43-32 से मैच अपने नाम कर फाईनल किताब अपने नाम किया*

*▶️श्री बघेल ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में टीम की जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण यह होता है कि टीम ने नया क्या सीखा अपने खेल को निखारने के लिए क्या नया अर्जित किया निश्चित रूप से सभी टीमों ने यहां ऐसा बहुत कुछ अर्जित किया होगा, जो उनके खेल को नई ऊंचाई प्रदान करेगा*

*▶️श्री बघेल ने कहा की खेलकूद न सिर्फ हमें स्फूर्तिवान बनाता है बल्कि काम के तनाव से मुक्ति भी दिलाता है अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जगाता है अपने कर्तव्यों का सफलता पूर्वक निर्वहन करने के साथ साथ हमारे गांव, जिला, राज्य, माता-पिता का नाम रौशन करना हैं*

*▶️बागमोहलई दियारी त्यौहार में शामिल होकर ग्रामीणों एवं माता बहनें जनप्रतिनिधियों को गांव की पहला त्यौहार का बधाई एवं शुभकामनायें दिया गांव की स्मानीयगण द्वारा बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल को जनसमस्या निवारण हेतु क्षेत्र की महिलााओं ने गांव की समस्यााओं से अवगत कराया जिस पर विधायक ने खुद जाकर मौजूदा स्थिति का जायजा लेकर उसकी जल्द ही निर्माण कराने की बात कहीं हैं*

*▶️इस दौरान मौजूद रहे जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बालेशचंद्र दुबे,जिला पंचायत सदस्य तुलाराम सेठिया,मंगलसाय,nsui जिला अध्यक्ष नीलम कश्यप,nsui बकावंड ब्लॉक अध्यक्ष रामदास बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोनू कश्यप जी, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि राजेश कश्यप, पिंटू तिवारी जी, तुलसी ठाकुर, NSUI महासचिव हरदास बघेल, कबड्डी टीम के सदस्य धनेश्वर कश्यप प्रदीप, धनपति सोनसिंह, राजकुमार, नोबसागर, उमाशंकर, गोलू, बबलू, लोकेश, संजू, धर्मेंद्र, रिवाज, शक्ति, दयालु, युवराज, गोलू कश्यप, रूपसिंह, विजय, सोमन राम कौड़ियां राम, दशरथ, भारत, पुरनसिंग, पाकलू सहित विशाल संख्या में खेल उत्साही और ग्रामीण उपस्थित थे।*

0
2529 views