logo

खुर्जा विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया

सचिन पाण्डेय पत्रकार
--------------------------------------------
बुलंदशहर। जनपद की खुर्जा तहसील की विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह का जन्मोत्सव दिनांक 3 नवंबर को कैंप कार्यालय नवल विहार खुर्जा में बहुत ही धूमधाम के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने मनाया। इस अवसर पर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सभी वर्ग के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे चाहें वह बुजुर्ग हों ,युवक हो हों, नवयुवक हों या फिर नर नारी हों। सभी ने विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी का मुंह मीठा करके जन्मोत्सव बहुत ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाया। तो वहीं फूलों की बड़ी माला पहनाकर भी उनका भव्य स्वागत किया गया। तो कहीं उपहार देकर या फिर तलवार देकर या फिर पगड़ी या पटका पहनाकर। इस अवसर पर श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता अपने सैकड़ो सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे और उन्होंने उपहार देकर भव्यता में चार चांद लगा दिए।
इस दौरान ऐसा देखने को मिला खुर्जा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह एक ऐसा चेहरा बन गई है जो विधानसभा के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। नगर में हाईवे को सुंदर, रामणीक बनाने में उनका सहयोग रहा हो या फिर हैलोजन लाइट लगवाने में या फिर जरूरतमंदों, गरीबों, असहाय की सेवा में या फिर अन्य सेवाओं में। क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए उन्होंने अपने पी आर ओ को भी अधिकृत कर रखा है। जो जनता की समस्याओं को सुनते हैं और उनका तत्काल समाधान करने का प्रयास करते हैं।

10
5433 views