*पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर जनपद की विभिन्न समस्याओं को कराया अवगत*
*पत्रकार दिलीप सैनी की हुई हत्या पर उच्च स्तरीय जांच की मुख्यमंत्री से की मांग*
*रिपोर्ट - पंकज कुमार*
लखनऊ, 3 नवंबर 2024: भारत सरकार की पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर साध्वी जी ने फतेहपुर जनपद की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराया
साध्वी निरंजन ज्योति ने हाल ही में ए एन आई के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के मुख्य मुलजिम की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार की सहायता, और सभी पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
इसके अलावा, साध्वी जी ने फतेहपुर जनपद में तहसीलों की संख्या को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने खखरेरू, बहुआ, और जहानाबाद में नई तहसील के निर्माण की मांग की, यह कहते हुए कि जनपद का आकार बड़ा होने के बावजूद तहसीलों की संख्या कम है।
भेंट के दौरान साध्वी जी के साथ राजेंद्र निषाद, शिव प्रताप सिंह, मधुराज विश्वकर्मा, योगेंद्र सिंह और ऋतिक विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। इस मुलाकात के जरिए उन्होंने जनपद की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई।