logo

इस वर्ष भी छठ पूजा में समिति द्वारा वस्त्र और फल, कलशुप का वितरण किया जायगा 4/11/2024 को

जय श्री राम सेवा समिति द्वारा एक प्रत्येक साल की भाती इस साल भी छठ पूजा पर समिति द्वारा साड़ी और पूरा सेट के साथ नारियल, कलशुप, फल, अनरसा,, साठी चावल आदि का वितरण किया जायगा और ऐसे जो दूसरे के घर का काम खाना, बर्तन आदि का काम करती है और जो असहाय हो कैसे भी पूजा पाठ कर रही हो वैसे लोगों को पहले वितरण किया जाएगा पूजा सामाग्री और वस्त्र का वितरण 4/11/2024 को गांव और मोहल्ला में वितरण घूम कर किया जाएगा

45
2874 views