logo

हाईटेंसन लाइट की चैपेट में आने से 9 बीघा गन्ना की फसल जलकर नुक्सान

बागपत के दोघट कस्बे में हाईटेंशन विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से दो किसानों की गन्ना फसल में आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

किसान महक सिंह ने बताया- उसके खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से चिंगारी गिरी। जिससे गन्ने की फसल में आग लग गई। इस आग ने पास के किसान ऋषिपाल की फसल को भी चपेट में ले लिया। आग बुझाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन तब तक लगभग 9 बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी।

किसानों ने मुआवजे की उठाई मांग -
पीड़ित किसानों ने दोघट थाने में तहरीर देकर ऊर्जा निगम के खिलाफ मुआवजे की मांग की है। दोघट बिजलीघर के जेई रविरंजन ने बताया- घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है। जिससे मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो सके। दोघट थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने भी जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

0
2647 views