logo

जरूरतमंद परिवार के साथ एंजल हाईस्कूल ऊरुली कांचण मे गरीबो के साथ दिवाली मनाई*

प्रल्हाद खर्चे-
पूणे ( ऊरुली कांचण) दिवाली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जो सभी के लिए खुशियाँ लेकर आता है। यह खुशी समाज के जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे इसी मंशा से एंजल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सचिव श्री सचिन अग्निहोत्री की संकल्पना एवं श्री अविनाश सेलुकर के मार्गदर्शन में एंजल स्कूल द्वारा इस परिवार को दिवाली का राशन वितरित किया गया। एंजल स्कूल क्षेत्र के करीब 50 परिवारों के लिए दिवाली की खुशियां दोगुनी हो गईं।

दिवाली के अवसर पर गन्ना काटने वालों, राजमिस्त्रियों, जरूरतमंद खेत मजदूरों को उपहार के रूप में राशन वितरित किया गया। इस मौके पर राशन लेते समय उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गये. राशन लेते समय उन्होंने आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री. चेतन सोनावणे सर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री. रवीन्द्र भोले ने क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया। इस गतिविधि में एंजल स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

1
238 views