logo

जनपद में स्थापित माँ लक्ष्मी व श्री गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत #CO_KASYA श्री कुन्दन कुमार सिंह द्वारा थाना हाटा क्षेत्र में व कप्तानगंज में मौजूद रहकर मूर्ति विसर्जन को सकुशल संम्पन्न कराया जा रहा है व ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। #UPPolice

कुशीनगर!!जनपद में स्थापित माँ लक्ष्मी व श्री गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत #CO श्री कुन्दन कुमार सिंह द्वारा थाना हाटा क्षेत्र व कप्तानगंज क्षेत्र में मौजूद रहकर मूर्ति विसर्जन के क्षेत्र का निरक्षण किया व प्रशाशन बल के साथ देर रात तक सकुशल संम्पन्न कराया व ड्यूटी पर लगे सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आपको बताते चले कि SP संतोष कुमार मिश्रा कुशीनगर के दिशा निर्देश शांति पूर्वक मूर्ति विसर्जन संपन्न कराने व हर छड़ की ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने का निर्देश भी दिया।
SP संतोष कुमार मिश्रा कुशीनगर के एक रोल मॉडल के रूप में पूरे जिले का भार संभाल रखे है।हर घटने पर पैनी नजर रखते हुए ,कठोर से कठोर कार्यवाही करने व किसी भी अपराधी को किसी भी अनैतिक गतिविधियों में पाया गया तो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
पूरे जिले में महोदय का ही चर्चा है ,और अपराध बिल्कुल शून्य के दिशा में अग्रेषित है, sp संतोष कुमार मिश्रा ने खुद गांव गांव जाकर त्यौहारों से पहले ही पीस कमेटी की बैठक भी सम्पन्न करा चुके हैं।
लोगो के प्रति इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है।इसी के क्रम में CO कुंदन कुमार सिंह के द्वारा कदम से कदम मिला कर sp महोदय का साथ दिए।
इन दोनों की जोड़ी एक सराहनीय जोड़ी यानी कि KSN_COP on Top के नाम से जाना जाएगा।

140
3335 views