logo

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 ( मोर्शी - वरुड विधानसभा क्षेत्र मे निर्दलीय उमेदवार विक्रम ठाकरे बनेंगे किंग मेकर )

अमरावती - आगामी विधानसभा 2024 चुनाव के लिये महाराष्ट्र के विदर्भ से जो क्षेत्र खास कर के सुरखियों मे है ओ है मोर्शी - वरुड विधानसभा क्षेत्र, जिस की भाग डोर अभी संभाल रहे है विधायक देवेंद्र भुयार जो की चुन के आये थे स्वाभिमानी पार्टी से... पर वक्त के साथ ओ महायुती के साथ चले गये है. ईस विधानसभा क्षेत्र मे खास कर के भैया साहेब देशमुख और नरेशचंद्र ठाकरे पाटील इनकी राजनीती देखी जाती है...... लेकिन कुछ सालो से यहा BJP भी सक्रिय हो चुकी है. जो की सांसद डॉ अनिल बोन्डे के माध्यम से है..... लेकिन इस साल का चुनाव कुछ और इतिहास लिखने वाला है, क्यो की महायुती ने NCP और BJP दोनो के उमेदवार यहा खडे किये है. लेकिन महाआघाडी की तरफसे यहा भैया साहेब के शरद पवार गुट से अपने नजदिकी उमेदवार को चुनाव मे खडा कर के अपने सहयोगी पार्टी काँग्रेस के कट्टर नरेशचंद्र ठाकरे के बेटे युवा नेता विक्रम ठाकरे की टिकट काट दि. इसका नतिजा ये हुवा की विक्रम ठाकरे निर्दलीय होकर चुनाव लढेंगे और इस चुनाव क्षेत्र से वही चुन के आयेंगे इस बात की चर्चा इस विधानसभा क्षेत्र मे शुरु है. अब बस देखणा यही है की महायुती अपने दोनो उमेदवार मे से किसको सहयोग करेगी, महाआघाडी उपने कुछ नेतावो के इगो के लिये इस क्षेत्र मे हार जायेगी. या फिर मोर्शी - वरुड विधानसभा क्षेत्र की भागडोर एक निर्दलीय के हाथ होगी.....

6
11636 views