logo

विधायक प्रतिनिधि लखनसिंह ने की हनोता गौशाला में गोवर्धन पूजा गौपालन,गौपूजा, और गौरक्षा हमारी सनातनी परंपरा है-लखनसिंह

खुरई 2 नवम्बर–मध्यप्रदेश शासन के गौवंश रक्षा वर्ष संकल्प के अंतर्गत, विधायक प्रतिनिधि लखन सिंह ने पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह द्वारा, निर्माण करवाई गई,हनोता गौशाला में आयोजित, गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में भाग लिया,लखनसिंह ने विधि विधान से गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना की, इसके बाद गायों को तिलक लगाया व माला पहनाकर आरती उतारी,गोवर्धन पूजा में शामिल होने पहुंचे, लखनसिंह का बरेदी नृत्य के साथ परंपरागत तरीके से, स्वागत किया गया वहीं जनप्रतिनिधियों गौसेवकों, व ग्राम वासियों ने लखनसिंह का मंच पर स्वागत किया,जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए लखनसिंह ने कहा कि,गौवंश पालन और उनकी सेवा,हमारी परंपरा रही है,परन्तु आजकल गौ पालक दूध देने तक ही, गायों की सेवा करते हैं बाद में उन्हें खुला छोड़ देते हैं, ये गायें सड़कों पर घूमती हैं,जिससे सड़क दुर्घटनाओं में जन हानी के साथ पशु हानी भी हो जाती है,सड़को पर घूमती गायें चारे की तलाश में, खेतों में घुसकर फसलों को भी नुकसान पहुंचाती हैं,खुरई विधानसभा में गायों की हालत,दुर्घटनाओं और फसल के नुकसान को देखते हुए, भूपेंद्र भैया ने एक हजार गायों की क्षमता की गौशाला का निर्माण करवाया है, ताकि सड़कों पर घूमती गायों को इस सर्वसुविधायुक्त गौशाला में रखा जा सके,खुरई, कृषि प्रधान क्षेत्र होने के बाबजूद, सक्षम किसान साल भर में एक ट्रॉली भूसा, गौशाला में दान स्वरूप नहीं देता, इस पर चिंता व्यक्त करते हुए लखनसिंह ने कहा कि , गौवंश को खाने के लिए भूसा मिल जाए, इससे बड़ी गौसेवा कोई नहीं हो सकती,यह हमारी परंपरा भी है,और दायित्व भी, अभी नगरपालिका परिषद खुरई इसका खर्च वहन करती है, इसकी भी सीमाएं हैं,अगर किसान ,सक्षम लोग,स्वंय सेवी संस्थाएं अपना सहयोग करें तो, यहां की गौशाला एक मिसाल बन सकती है,गौवंश की सेवा और उसका संरक्षण ही इस त्योहार की मूल भावना है, पुराणों में वर्णित है,कि भगवान श्री कृष्ण से बड़ा कोई गौसेवक नहीं रहा इसी त्योहार को गौवंश की रक्षा वर्ष का संकल्प मध्यप्रदेश सरकार ने सन्देश देने के लिए ये आयोजन किए हैं।इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि, नगरपालिका परिषद के कर्मचारी गण पशु विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण, हनोता वासी उपस्थित रहे।

दयोदय गौशाला में भी मनाया गया गौवंश रक्षा वर्ष संकल्प

खुरई की दयोदय गौशाला में विधायक प्रतिनिधि लखनसिंह ने गोवर्धन भगवान की पूजा की आरती उतारी और गौवंश की सेवा की गौशाला समिति के पदाधिकारियों, वरिष्ठ जनों बीजेपी के जनप्रतिनिधियों, व कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना में भाग लिया

0
365 views