logo

गगल चौंक से कार एवं बाईक बाले 80 या 90 की स्पीड ले जाते हैं लोग गाड़ियाँ

हिमाचल प्रदेश काँगड़ा ज़िला के गगल चौंक में वाहन चालक 80 से 100 स्पीड से गाड़ियाँ चला ले जाते है । जिस कारण यहाँ हादसे की सम्भावना ज़्यादा दिखाई देती है हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ना स्पीड ब्रेकर लगाए और ना ही केमरा लगाए है जिस से ऑनलाइन चालान काटे जाए ओवर स्पीड के । वाहनों की चौंक पर 30 से 40 स्पीड होनी चाहिए पर यहाँ वाहन स्पीड की कोई सीमा नहीं है । अतः हिमाचल सरकार और हिमाचल पुलिस को इस की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जनता सड़क किनारे खड़े होने का डर ना लगे और रोड क्रास करने में अच्छी सुविधा मिले ।

0
0 views