चौकिये नहीं यह आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा की सफाई व्यवस्था है, बीमारी का गढ़ है नगर नानपारा
नानपारा, बहराइच
जिला बहराइच नानपारा के मोहल्ला भिस्ती टोला व मिरयासी टोला के बीच का नाला जहां पर गंदगी की भरमार कूड़ा भरा हुआ है जो नाला बहराचिया रिक्शा वाले घर के पास होते हुए लगभग आधे नानपारे का पानी मुन्ने नवाब के तालाब मे आता है।
सफाई की बात करे तो मोहल्ले वासियों का कहना है यहां महीनों कोई झाकने नहीं आता,नाला हमेशा कूड़े से फुल रहता है और सारी पन्नी कूड़ा कर्कट ऊपर ही जमा रहता है जिससे आसपास के घरों मे बीमारी से लोग जूझ रहे है, और मच्छरों का बुरा आतंक है। इधर कोई मच्छरों की दवा नहीं छोड़ी आता,गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नानपारा नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी किसी का इधर ध्यान नहीं है। जब नगर से गंदगी नहीं खत्म होगी तो बीमारियां बढ़ती रहेगी।
आपको बता दे की नाले के बीच का पत्थर करीब 2 साल से टूटा पड़ा है, अभी तक पत्थर नहीं रखाया गया
*नोट :- हाल ही मे इसी नाले मे डूबकर एक 1.5 साल के मासूम की नाले मे डूबकर मौत भी हो गई थी*