logo

राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के नेता डॉ. राम सजीवन निषाद ने अयोध्या में संपन्न दीपोत्सव में मौजूदा सांसद को आमंत्रित ना करना भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है

राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के नेता डॉ. राम सजीवन निषाद ने अयोध्या में संपन्न दीपोत्सव में मौजूदा सांसद को आमंत्रित ना करना भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के नेता डॉ. राम सजीवन निषाद ने अयोध्या में संपन्न दीपोत्सव में सांसद अवधेश प्रसाद को आमंत्रित ना करके धर्म की राजनीति का खुलासा कर किया है। भाजपा सरकार के द्वारा नियंत्रित प्रशासन ने मौजूदा सांसद को आमंत्रित न करके संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का अपमान किया है। जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
राजपा (एस) नेता श्री निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे धार्मिक कर्मकांड पूर्णतया राजनीतिक फायदे के लिए है। इनका धर्म का धंधा टिकाऊ नहीं बिकाऊ है। भाजपा ने धर्म को पाखंड में बदलकर उसे धंधा बना दिया है। इन्होने समाज के बेरोजगार युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए तमाम नयी नयी अप संस्कृतियों का ईजाद कर दिया है।
राजपा (एस) नेता डॉ. राम सजीवन निषाद ने कहा कि भाजपा ने यह ग़लत परंपरा डाली है। आने वाली सरकारें इसी का अनुसरण करेंगी तो लोकतंत्र का बड़ा विनाशकारी हस्र होगा। सांसद को लोकसभा में इस मामले को उठाना चाहिए।

35
5487 views