logo

*सम्पतचक नगर परिषद् वार्ड न०22 की वार्ड पार्षदों की मनमानी नहीं रुकेगी !

पटना-सम्पतचक नगर परिषद में वार्ड पार्षद अपनी मनमानी अक्सर करते रहते है क्यूकी साफ-सफाई करने के लिए व्यवस्था चाहिए मजदूरो को व्यवस्था नही मिलती है मजदुर लोग वेवस हो गए है तथा वार्ड न०-22 में मात्र तीन गाँव है वंडोहपर,भीड़पर,रामनगर जिसमे रामनगर गाँव में सिर्फ दो मजदुर को भेज देते हैं लेकिन कूड़ा-कचड़ा फेकने के लिए गाड़ी की व्यवस्था नहीं की जाती है मजदुर सिर्फ आते है एव झाड़ू लगाकर चले जाते है वार्ड पार्षद सिर्फ फंड पास कराने के लिय परेशान रहते है एव काम करने के लिए कोई व्यवस्था पब्लिक को नहीं मिलती है सिर्फ पब्लिक को गुमराह करके चुप्पी मारे हुए रहते है अन्यथा उनको गाँव की देख-रेख में कोई ध्यान नहीं देते है मजदूरो को कहना है की हमलोग गाँव में काम करने आते है और हमलोगों को कोई औजार तथा कूड़ा-कचड़ा फेकने के लिए एक दुसरे जगह कचड़ा को ले जाने के लिए कचड़ा वाला गाड़ी की व्यवस्था नहीं की गई वार्ड पार्षदों से आग्रह है की सभी जगह काम करने के लिए व्यवस्था की जाएँ|

15
1802 views