logo

कानपुर के जवान को मिला गृहमंत्री दक्षता पदक

463 पुलिसकर्मियों को मिला ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक

कानपुर-केंद्र में एनडीए की सरकार के गठन के बाद इस पुरस्कार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुरू की गयी है. गृह मंत्रालय की ओर से फरवरी, 2024 में ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ शुरू की गई थी.

कानपुर के बाबा नगर नौबस्ता निवासी ASP सौरभ तिवारी को देश के कई इलाकों में फैले नक्सलवाद की कमर तोड़ने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक के अवार्ड से नवाजा गया है। वर्ष 2013 में सौरभ की नियुक्ति केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) में हुई थी, जिसके बाद उनको नक्सलवाद के खात्में के लिए छत्तीसगढ़ में तैनात किया गया था। सौरभ जी बताते हैं कि 10 साल पहले की सुकुमा में जिला मुख्यालय के नजदीक नक्सलियों ने विस्फोटक से जवानों से भरी गाड़ी को उड़ा दिया था, जिसमें कानपुर के रहने वाले डिप्टी कमाडेंट समेत कई जवानों की शहादत हो गई थी। मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक कौआ पेड़ पर बैठ कर हमारे जवान की आंख खा रहा था, जिसे देख मुझे दुख के साथ काफी गुस्सा। नक्सलियों के खात्मे का प्रण लिया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये पुरस्कार विशेष अभियानों, जांच और फोरेंसिक विज्ञान में असाधारण सेवा के लिए दिए जाते हैं.इस मेडल का उद्देश्य पुलिस और सुरक्षा बलों को प्रोत्साहित करना है और मेधावी कर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाना है. केंद्र सरकार की ओर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर इस सम्मान का ऐलान किया जाता रहा है. बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है. स्वतंत्रता के बाद उनके नेतृत्व में देशी रियासतों को भारत में विलय किया गया था.

3
3494 views