logo

भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण लड्डू अर्पित किया

हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को जहां सभी धर्मावलंबी दीपावली का पर्व मनाते हैं, वहीं जैन समुदाय वाले इस दिन भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस मनाते हैं। कैलेंडर के मत-मतांतर के चलते इस बार जहां दीपावली पर्व 31 अक्टूबर को मनाया गया , वहीं जैन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 में जैन धर्मावलंबी 01 नवंबर को भगवान महावीर का निर्वाणोत्सव दिवस के उपलक्ष में निर्वाण लड्डू अर्पित करेंगे । इसी अनुसार ग्राम धरगांव में भगवान आदिनाथ मंदिर में जैन समाजजनों ने भगवान महावीर स्वामी को सवा किलो वजनी लड्डू अर्पित किया , ग्राम के वरिष्ठ फूलचंद जैन ने बताया कि आज का दिन जैन धर्मावलंबियों के लिए बहुत ही खास है , आज 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का2551 वा निर्वाण दिवस है , और आज ही के दिन अनंत लब्धियों के भंडार गौतम स्वामी को केवल्य ज्ञान प्राप्त हुआ था । समाज जनों में धनराज जैन , फूलचंद जैन , ऋषभ जैन , ऋतिक जैन , राखी जैन , सपना जैन , पुष्पा जैन, पंखुड़ी जैन , छवि जैन आदि लोग उपस्थित रहे ।

22
2437 views