logo

दमघोटू हुई दिल्ली: लोगों को सांस लेने हो रही है दिक्कत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी ने दस्तक दे दी है, इसी के साथ शहर की हवा भी खराब होने लगी है। दिल्ली में लगातार दिवाली वाले दिन और बाद भी हवा खराब बनी हुई है। दिल्ली के आनंद विहार और अक्षरधाम में एक्यूआई 334 तक पहुंच गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वहीं सरकार ने प्रदूषण कम करने के उपाय शुरू कर दिए हैं। दिल्ली में ग्रैप-1 की पाबंदियां भी लागू कर दी गई हैं। दिल्ली के प्रदूषण को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

आज सुबह छाई धुंध की चादर
शुक्रवार की सुबह दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की चादर छाई रही और पिछले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता तेजी से 'खराब' और 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली का एक्यूआई कई इलाकों में 300 के पार चला गया है। शहर में सर्दियों से पहले बढ़ते वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है। आज सुबह आनंद विहार, अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में एक्यूआई 334 तक पहुंच गया, जो हवा के 'बहुत खराब' स्तर को बताता हैं|
दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ता स्तर चिंता की बात है। बुधवार को छोटी दिवाली पर प्रदूषण बढ़कर बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है। पूर्वानुमान के अनुसार यदि दिवाली पर आतिशबाजी हुई तो यह गंभीर स्तर पर पहुंच सकता है। गुरुवार सुबह से ही प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ रहा था। सुबह दस बजे एक्यूआई 271 था। यह शाम चार बजे तक बढ़कर 307 के स्तर पर पहुंच गया। बीते बुधवार को यह खराब स्तर पर रहा था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राजधानी का एक्यूआई 307 रहा। फरीदाबाद में यह 181, गाजियाबाद में 237, ग्रेटर नोएडा में 221, गुरुग्राम में 213 और नोएडा में 230 रहा।

दिवाली में पटाखे बढ़ा रहे टेंशन 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा, लेकिन यदि 31 अक्टूबर की तरह एक नवंबर को भी बराबर आतिशबाजी हुई तो यह गंभीर स्तर पर भी पहुंच सकता है। आतिशबाजी के अलावा पराली का धुआं भी प्रदूषण के स्तर को गंभीर सतर पर पहुंचा सकता है। इसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब से गंभीर रह सकता है।

31
5317 views