##तमाम ग्रामवासी छठ पूजा की तैयार में लग चुके है कार्यकर्ता लोग!
{पटना-संपतचक नगर परिषद के वार्ड न0-22 रामनगर में छठ घाट की तैयारी में जुट गए है एवं सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर शांति पूर्वक से लाइट तथा साफ सफाई कर रहे है एवं कार्यकर्ता अपने सहयोग से हर साल छठ पूजा की देख रेख में कार्य करते है तथा सभी श्रद्धालु आए लोगों की व्यवस्था की जाती है कार्यकर्ता राहुल कुमार,जितेंद्र यादव,राजू रंजन कुमार, विकास कुमार उदय कुमार को कहना है कि सभी ग्रामवासी श्रद्धालु यहां छठ घाट पे दर्शन करने आते है उनलोगों की देख रेख करते है अपने छठ घाट से लेकर अपने गांव तक साफ सफाई एवं लाइट की व्यवस्था करते है और हर साल यहां रामनगर में छठ पूजा की जाती है एवं छठी मैया की दर्शन प्राप्त करते है!