
NGO के कोर कमेटी सदस्य मनोनीत होने पर श्री संतोष कुमार प्रजापति को कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
जैसा कि आप सबको विदित है NGO ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाऊंडेशन अंतर्गत सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बेरोजगारी उन्मूलन के प्रति देश भर में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें कोरबा प्रखंड के कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा कोरबा प्रखंड में विगत दिनों से समस्या से जूझ रहे कार्यकर्ताओं को समर्पित लीडरशिप कि तलाश थी जो श्री संतोष प्रजापति के रूप में हाल ही में NGO ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाऊंडेशन मे कोर कमेटी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। श्री संतोष प्रजापति को कोर मनोनीत किए जाने पर कोरबा,अनुपपुर प्रखंड में खुशी का लहर है हजारों कार्यकर्ताओं ने बधाई अर्पित कर कहा श्री प्रजापति के नेतृत्व में संगठन को एक नया दिशा मिलेगा एवं क्षेत्र में कार्य प्रगतिशील और सशक्त होगा वही अनूपपुर से श्री रामा जीवन साहू ने कहा बतौर जिला प्रभारी रहते हुए श्री प्रजापति जी ने निष्ठा पूर्वक एवं समर्पित होकर संगठन के प्रति सराहनीय कार्य किया है ऐसे मिलनसार जुझारू एवं कर्मठ कार्यकर्ता के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ एवं एमपी में संगठन और भी सशक्त होगा श्री प्रजापति जैसे महान कार्यकर्ता के नेतृत्व में काम करना गर्व की बात है। श्री लक्ष्मी नारायण साहू श्रीमती लिलंदरी देवी श्रीमती अनीता कवर श्रीमती हीना महंत जया कुमारी चौहान यसोदा विश्वकर्मा श्री सुनील पटेल श्री रामा जीवन साहू दीप कुंवर कुमार केवट छत्तीसगढ़ एमपी के समस्त कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।