logo

धूमधाम से मनाई गई लोह पुरुष सरदार पटेल की जयंती



हापुड़। जनपद के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लोदीपुर शोभन के इंटर कॉलेज में 31 अक्टूबर को सरदार वल्नलभभाई पटेल की जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई। भारी संख्या मे सभी जाति धर्म एवं राजनीतिक पार्टियों के लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम के दौरान रागनी जगत के मशहूर कलाकार , हरेंद्र नागर हस्तिनापुर अपनी टीम के साथ पहुंचे।

बता दे कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व देश के प्रथम गृहमंत्री की जयंती बड़े धूमधाम तरीके से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रविंद्र चौधरी। रविंद्र चौधरी, डॉक्टर अनिल मोरल, हरीश हूण ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंच पर सम्मानित लोगों ने रविंद्र चौधरी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। रविंद्र चौधरी ने कहा कि लौहपुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एक साथ मिलाकर एक समृद्ध राष्ट्र की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो स्वतंत्र भारत की पहली उपलब्धि रही। डॉ अनिल मोरल ने कहा कि सरदार पटेल ने हमेशा से ही किसानों की लड़ाई लड़ी। सरदार पटेल को लोह पुरुष की उपाधि महात्मा गांधी ने दी थी क्योंकि उन्होंने 562 रियासतों को मिलाकर राष्ट्र का निर्माण किया था। इस दौरान डॉक्टर अनिल मोरल, छात्र नेता रोहित नानपुर, नरेश नेताजी, सुखबीर मोरल, दिनेश प्रधान, मनोज प्रधान, दिनेश प्रधान व हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

15
5277 views