फरीदाबाद: मोडिफाई बुलेट चला रहे 3 लड़कों को पकड़ा गली के लोगों ने।
फरीदाबाद: SGM नगर ब्लॉक B गली नंबर 6 मे 3 लड़के मोडिफाई बुलेट (जिसमें पटाखों की आवाज निकल रही थीं) को ले कर बार बार चक्कर लगा रहे थे, गली के लोगों ने उनको पकड़ लिया, जिसपर सवार उन लड़कों ने हाथापाई कर दी ओर गाली गलौज करने लगे, गली के लोगों ने इसकी सूचना SGM थाना SHO को कर दी हैं।