logo

चौथ का बरवाड़ा 31 अक्टूबर 2024 पटाखों से ज्वार बाजरा की पुलियों में लगी आग

चौथ का बरवाड़ा के गणेश नगर में 31 अक्टूबर 2024 रात्रि 10:00 बजे लगभग पटाखों से ज्वार बाजरा की पुलियों में आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शी कस्बे के विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि राजेश पुत्र श्री जगदीश गुर्जर के बाडे में रखी ज्वार बाजरा पुलियों में पटाखों से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पास स्थित मकानों से लाए गए पानी से भी आग नहीं बुझी। तदोपरांत पानी का टैंकर मंगवाया गया और आग पर काबू पाया गया।
दीपक गुर्जर ने बताया कि आग लगने से जन-धन की हानि नहीं हुई, केवल मवेशियों के लिए रखी गई कुछ पुलियां जल गई तथा कुछ पुलियों को मोहल्लेवासियों की मदद से बचा लिया गया।

45
4079 views