शहर में अधिकारियों की सांठगांठ से फल-फूल रहा नकली मिठाई का कारोबार
पीलीबंगा शहर में अधिकारियों की सांठगांठ से फल-फूल रहा नकली मिठाई का कारोबार- सूत्रोंमिलावटी मावे से बनी मिठाइयां लोगों के स्वास्थ्य पर डाल रही है प्रतिकूल प्रभावहनुमानगढ़। ✍️मदनलाल पण्डितांवाली। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में मिष्ठान होटल कारोबारियों द्वारा दीपावली पर्व सीजन के चलते कम लागत में बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में नकली खोया और नकली घी से बनी मिठाइयों को बड़े पैमाने पर बिक्री किया जा रहा है नकली घी, व मावा के अलावा बाजार में नकली पनीर की भी बड़ी पैमाने पर बिक्री की जा रही है। पीलीबंगा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य से खुलेआम हो रहे खिलवाड़ के पीछे संबंधित विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग तमाशाबिन बनकर आंखें मूंदे हुए हैं अब जिम्मेदार अधिकारियों की कार्य शैली पर सवाल उठाना भी लाजिम है क्या संबंधित विभाग मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई आखिर क्यों नहीं कर रहा है। जब संबंधित विभागीय अधिकारी को सूचना भी आम लोगों के द्वारा दी जाती है लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी सूचनाओं को अनदेखा कर इन सभी मिष्ठान एवं नकली मिठाई बेचने वालों का ही साथ दे रहे हैं।