भीलवाड़ा के धूल खेड़ा गांव में स्कूल में चोरी हो गई 100000 का टीवी और आदर सामान पता की चोरी
राजस्थान के भीलवाड़ा जिला में मरोल पंचायत के धूल खेड़ा गांव में रात में चोरों ने चोरी की तोड़फोड़ की और एक टीवी जिसकी कीमत ₹100000 बाकी का दूसरा सामान था उनकी चार लाख कीमत सब सामान क्यों मिलकर ₹500000 का चोरी कर कर ले गए थे वहीं के एक निवासी ने बताया कि रात को 11:00 बजे से ड्यूटी करके आ रहे थे तो उनको स्कूल के पास एक काले रंग की गाड़ी घूमते हुए दिखाई दी तो उन्होंने सोचा कि कोई हमारे गांव वाले ही होंगे तो उन्होंने उनको कुछ डाटा भी नहीं बोला भी नहीं तो वह वहां से चले गए और फिर सुबह वहीं से कोई लेडिस मूवी पास में खेत है उनका गुजर रही थी तो उनको पता चलने के बाद वह गांव वालों को बुलाकर लेकर आई उसके पास सब नहीं देखा तो पता चल फिर वहां के प्रिंसिपल सर को कॉल किया फिर वहां के नियर बाय थाने को कॉल किया गया और इंक्वारी की गई इंक्वारी की जा रही है बहुत जल्दी चोरों का पटाया लग जाएगा