logo

गाजियाबाद में दिवाली पर सरकारी महकमा अलर्ट: अस्पतालों में बेड किए गए रिजर्व, अनहोनी होने पर इमरजेंसी नंबर पर करें कॉल

आज दिवाली है। कई बार पटाखे छोड़ने के दौरान कुछ घटनाएं हो जाती हैं। इसके मद्देनजर पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य, बिजली सहित अन्य विभागों ने अपनी-अपनी तैयारियां कर ली हैं। सभी ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।

दिवाली पर सुरक्षा के मद्देनजर जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है, वहीं अग्निकांडों से निपटने के लिए 14 पॉइंट्स पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां तैनात की गई हैं। अस्पतालों में बेड रिजर्व रखे गए हैं। बिजली और जलकल विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। इन विभागों में आज शिफ्टवार ड्यूटियां लगाई गई हैं।

इन पॉइंट पर तैनात रहेंगी दमकल गाड़ियां

चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया- फायर विभाग ने 14 स्थानों पर एक-एक फायर बिग्रेड गाड़ी तैनात की है। ये पॉइंट हैं अटल चौक वसुंधरा, काला पत्थर रोड आदित्य मॉल इंदिरापुरम, थाना खोड़ा, थाना टीला मोड़ फरुखनगर, शनि चौक लाजपतनगर साहिबाबाद, विजयनगर बाइपास, क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना, पुराना बस अड्डा कलक्ट्रेट, राजनगर एक्सटेंशन तिराहा, घंटाघर चौपला, राज चौपला मोदीनगर, थाना मुरादनगर, लोनी तिराहा और डीएलएफ लोनी। इन सभी पॉइंट पर एक-एक मोटर फायर इंजन मय यूनिट तैनात रहेगा।

आग लगे तो यहां सूचना दें
• फायर स्टेशन कंट्रोल रूम : 101, 112

• फायर स्टेशन कोतवाली : 9454418755

• फायर स्टेशन वैशाली: 0120-2770686

• फायर स्टेशन साहिबाबाद : 9454418757

• फायर स्टेशन मोदीनगर : 01232-243322

फायर स्टेशन लोनी : 7839861673

आग लगने पर क्या करें

• तत्काल वहां मौजूद पानी से आग बुझाने का प्रयास करें। मदद को चिल्लाएं।

• सबसे पहले आग में फंसे व्यक्ति, बच्चों, मवेशियों को बचाने का प्रयास करें। बाद में सामान को बुझाएं।

• पटाखों से कपड़ों में आग लगने पर दौड़ें नहीं, बल्कि जमीन पर लेटकर लुढ़कें और बुझाने हेतु पानी का प्रयोग करें।

• कपड़ों में लगी आग को बुझाने के लिए मोटे कपड़े या कंबल का प्रयोग किया जा सकता है।

• पटाखों से जल जाने पर पानी का प्रयोग करें एवं तुरंत अस्पताल पहुंचें।

एंबुलेंस के लिए 108 या 102 पर करें कॉल

गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) डॉक्टर
भवतोष शंखधर ने बताया- एमएमजी अस्पताल, संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में स्पेशल बर्न वार्ड तैयार किया गया है। डॉक्टरों की 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटियां लगाई गई हैं। एंबुलेंस की जरूरत पड़ने पर लोग कंट्रोल रूम नंबर- 108 और 102 पर कॉल कर सकते हैं।

14
6838 views