logo

दीपावली पर हो जाए सावधान !

अनजाने लिंक पर ना करें क्लिक

दिवाली पर बहुत सी कंपनियां बहुत से ऑफर्स देती हैं. और इसी का आड़ में ठग लोगों को ठगने के काम को अंजाम देते हैं. ठग आपके नंबर पर ऑनलाइन मैजेस भेजते हैं. जिसमें लिखा होता है आपको मिला है यह ऑफर, या फिर लिखा होता है आपने जीती है लाॅटरी. और जैसे ही कोई यह पढ़कर लिंक पर क्लिक करता है. ठग के पास फोन का एक्सेस पहुंच जाता है. आपका अकाउंट हैक हो जाता है. ऐसे में वह आपके अकाउंट को खाली कर सकता है. इसलिए ऐसे किसी लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें.

94
26088 views