logo

पेट्रोल पम्पों पर प्रदूषण नियंत्रण इकाई स्थापित करें

छतरपुर। राज्य शासन द्वारा पेट्रोल पम्पों पर प्रदूषण नियंत्रण इकाई (पीयूसी) स्थापित किए जाने के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुरमें गुरूवार को प्रभारी अपर कलेक्टर  बी.बी. गंगेले, जिला खाद्य अधिकारी रतन कुमरे तथा जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोल कम्पनियों केप्रतिनिधियों तथा पेट्रोल पम्प के संचालनकर्ता से चर्चा की।

 

बैठक में पेट्रोल पम्प संचालनकर्ताओं से कहागया कि प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र की स्थापना के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदनकी पूर्ति करते हुए विधिवत रूप से भरे गए फार्म जिला परिवहन कार्यालय में उपलब्धकराएं। परिवहन विभाग द्वारा परीक्षण के उपरांत संभागीय कार्यालय को स्वीकृति केलिए आवेदन भेजे जाएंगे। बैठक में आईओसी तथा बीपीसीएल कम्पनी के प्रतिनिधियों सहितपेट्रोल पम्प संचालकों की जिज्ञासा एवं शंकाओं का समाधान कारक उत्तर दिया गया।डीलर्स से कहा गया कि तय दिवस में विधिवत रूप से भरे गए फार्म आरटीओ कार्यालय मेंजमा कराएं तथा पेट्रोल पम्प पर जिस स्थान पर प्रदूषण नियंत्रण इकाई स्थापित कीजानी है से संबंधित नक्शा भी बताएं। छतरपुर जिले में 73 पेट्रोल पम्पसंचालित हो रहे हैं। सभी पम्प संचालनकर्ताओं को प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र स्थापितकरना अनिवार्य होगा।


126
14948 views
  
1 shares